सलमान खान ने एक इंटरव्यू बताया कि ‘बीवी हो तो ऐसी’ में उन्होंने एक छोटा सा रोल मिला था जिसके लिए उन्हें बहुत कम फीस मिली थी।
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी एक फिल्म के लिए जितनी फीस चार्ज करते हैं उस हिसाब किसी भी छोटे फिल्ममेकर के लिए उन्हें कास्ट करना सिर्फ एक सपना ही हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दबंग खान ने जब इंडस्ट्री में अपने काम की शुरुआत की थी तब उन्हें कितनी फीस मिली थी?
सलमान खान की पहली फिल्म
सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ के द्वारा की थी। फिल्म में रेखा, फारूक शेख और बिंदू जैसे सितारे थे। सलमान खान ने इस फिल्म में फारूख शेख के भाई का किरदार किया था। 1989 में सलमान खान सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में फिलम की थी ।
इतनी थी सलमान खान की पहली सैलरी
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और यहां से सलमान खान के करियर को एक मनज़िल मिल गयी। एक वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि किस तरह सलमान खान को अपनी पहली फिल्म के लिए सिर्फ 11 हजार रुपये मिले थे। इतनी रकम में आज आप ढंग का स्मार्टफोन तक नहीं खरीद सकते। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।
खुद के रूपये से खरीद कर पहना करते थे शूटिंग पर कपडे
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग के लिए अपने खुद के कपड़े पहनकर जाया करते थे। यानि कि उन्हें सेट पर अलग से कोई आउटफिट नहीं दिए जाते थे।