बॉलीवुड में भी उनकी एंट्री धमाकेदार हुई थी. फिल्म ‘गजनी’ में संजना के किरदार में असिन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे. बॉलिवुड की यह पहली फिल्म मानी जाती है जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी.
उनके बारे में एक ऐसी बात है जो बहुत कम लोग जानते हैं. असिन सलमान खान की बहुत बड़ी फैन थीं. कहा जाता है कि उनके कमरे सलमान के पोस्टरों से पटा पड़ा था.
हालांकि उन्हें सलमान के साथ दो फिल्मों में काम करने का मौका मिला. बताया जाता है कि उन्हें फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ का ऑफर ऑफर हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी क्योंकि इसमें हीरो सलमान खान थे. वैसे इस फिल्म में अजय देवगन दूसरे हीरो थे.
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और असिन और अजय देवगन अच्छे दोस्त बन गए थे. तीनों ने शूटिंग के दौरान काफी धमाल किया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं रही थी.
‘लंदन ड्रीम्स’ के बाद असिन को सलमान के फिल्म रेडी में काम करने का मौका मिला था. यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
असिन ने 2016 में माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा से शादी कर ली. शादी के बाद असिन ने फिल्मों को अलविदा कह दिया. असिन लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया पर हैं लेकिन बहुत कम पोस्ट शेयर करती हैं.