
एत्मादपुर। विकासखंड एत्मादपुर की ग्राम पंचायत चावली में बीस वर्ष बाद ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई। समाजसेवी मुलायम सिंह चौहान की दस महीने की लगातार मेहनत और प्रयासों के बाद ग्राम प्रधान राजबहादुर सिंह तथा खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल की पहल से मनरेगा योजना एवं वित्त विभाग के तहत आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया।
गांव के करीब 25 परिवार लंबे समय से कच्ची सड़क के कारण बरसात में कीचड़ और आवागमन की समस्या से जूझ रहे थे। समाजसेवी मुलायम सिंह चौहान ने ग्रामीणों की इस परेशानी को गंभीरता से लेते हुए कई बार विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की और अंततः निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई।
अब सड़क बनने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि अब उन्हें बारिश में फिसलन और गड्ढों की दिक्कत से निजात मिलेगी। ग्रामीणों ने समाजसेवी मुलायम सिंह चौहान, ग्राम प्रधान राजबहादुर सिंह और बीडीओ विजय अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।