
फतेहाबाद। किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपजिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। यह प्रतिनिधिमंडल सपा फतेहाबाद प्रभारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचा। ज्ञापन में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की नहरों में लंबे समय से पानी न आने और नहरों के माध्यम से काले व दूषित पानी की आपूर्ति की गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया गया।
राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि नहरों में पानी न आने से किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। जहां कहीं पानी छोड़ा भी जा रहा है, वह अत्यंत दूषित और काले रंग का है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है और मिट्टी की उर्वरता भी लगातार घट रही है। मजबूरी में किसान इसी प्रदूषित पानी से सिंचाई करने को विवश हैं, क्योंकि उनके पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।
किसानों का कहना है कि पानी की कमी और प्रदूषण का सीधा असर गेहूं, सरसों, आलू और सब्ज़ी सहित सभी मौसमी फसलों पर पड़ रहा है, जिससे उत्पादन घटा है और आय में भारी गिरावट आई है। पहले से बढ़ी महंगाई और कृषि लागत के बीच यह समस्या किसानों की परेशानियों को और बढ़ा रही है।
सपा नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि नहरों में तत्काल स्वच्छ और पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही दूषित जल की जांच कर जिम्मेदार विभागों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी किसानों के हित में आंदोलन करने को मजबूर होगी।
इस दौरान शैलेश यादव (पूर्व चेयरमैन), प्रहलाद गुर्जर (जिला उपाध्यक्ष), आशीष शर्मा (विधानसभा अध्यक्ष), नीरज चक (जिला सचिव), अनुज प्रताप यादव, असलम खां, अमन शर्मा सहित कई सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।