सांबा में बड़ा हादसा: वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, एक की मौत, 40 घायल

सांबा जिले के जटवाल इलाके में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। श्री माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस का टायर अचानक फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कम से कम 40 यात्री घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह बस उत्तर प्रदेश से कटरा के लिए निकली थी और उसमें लगभग 65 से 70 श्रद्धालु सवार थे। अचानक टायर फटने से चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह दर्दनाक हादसा हो गया। मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है।