आर्यन खान से पहले रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में भी प्रमुख थे समीर वानखेड़े
नई दिल्ली। हाल ही में देश में चल रही सभी ख़बरों पर पर्दा डालने वाली आर्यन खान और ड्रग्स की ख़बरों में एक नई कड़ी सामने आई है। दरअसल यह कड़ी आर्यन खान या उनकी ज़मानत को लेकर नहीं बल्कि इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच कर रही एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बारे में है। क्रूज़ ड्रग्स मामले में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही समीर वानखेड़े चर्चा में रहे है। समीर वानखेड़े का आरोप है कि पुलिस उनका पीछा कर रही है। आपको बता दें कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही एनसीबी और महाराष्ट्र सरकार आमने सामने रही है। महाराष्ट्र के एनसीपी नेता नवाब मलिक शुरू से ही आर्यन खान के मामले में बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं (के पी गोसावी और मनीष भानुशाली) की भागीदारी के कारण एनसीबी को कठघरे में खड़ा करते रहे हैं। बताना होगा कि एनसीबी गृह मंत्रालय के अंदर आती है।
समीर वानखेड़े ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
वानखेड़े ने महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे से मिलकर शिकायत की है कि मुंबई पुलिस के दो पुलिसकर्मी उनकी जासूसी कर रहे हैं। वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले लगभग 3 दिनों से पुलिस के 2 जवान सादा वर्दी में उनका पीछा कर रहे हैं। वानखेड़े ने सबूत के तौर पर इन कथित पुलिसवालों का सीसीटीवी फुटेज भी डीजीपी को दिया है।
सीसीटीवी फुटेज़ भी डी़जीपी को सौंपी
दरअसल, कुछ साल पहले वानखेड़े की माँ का निधन हो गया था और उन्हें ओशिवारा की कब्रिस्तान में दफनाया गया था। वानखेड़े अक्सर अपनी मां की कब्र पर प्रार्थना करने के लिए चले जाते हैं। 3 दिन पहले वानखेड़े को लगा कि जब वह अपने घर से ओशिवारा कब्रिस्तान जाने के लिए निकले तो दो लोग मोटरसाइकिल से उनका पीछा कर रहे थे। वानखेड़े जब अंदर अपनी माँ की कब्र के पास पहुँचे तो देखा कि ये दोनों लोग भी कब्रिस्तान के अंदर ही पहुँच गए। और इसके बाद से ये दोनों लोग उनका पीछा कर रहे हैं। वानखेड़े ने जब इन दोनों लोगों की तस्दीक करनी चाहिए तो उन्हें कब्रिस्तान के सीसीटीवी से पता लगा कि उनका पीछा करने वाला कोई और नहीं बल्कि मुंबई पुलिस के ही दो जवान हैं। वानखेड़े ने ओशिवारा कब्रिस्तान का वह सीसीटीवी फुटेज भी डीजीपी संजय पांडे को दिया है जिसमें ये दोनों कथित पुलिस वाले उनका पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वानखेड़े ने एनसीबी के दूसरे अधिकारियों की भी जासूसी करने का आरोप लगाया है।