
पलियाकलां-खीरी। थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक छठ घाट से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर अचानक टावर पर चढ़ गया। युवक लगातार प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाता रहा, जिसके बाद पुलिस महकमे के हाथ-पांव फूल गए।
छठ घाट और ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे का आरोप
स्थानीय लोगों के अनुसार, ग्राम ताल तलैया में ग्राम समाज की भूमि पर लंबे समय से भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है। आरोप है कि आस्था के प्रतीक छठ घाट को भी नहीं छोड़ा गया और उस पर पक्का निर्माण करते हुए शौचालय आदि बना दिए गए। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया, तो मामले को पुलिस प्रशासन ने दबा दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ अराजक तत्व एक तथाकथित “सफेदपोश छुटपहिया नेता” का नाम लेकर पूरी तरह से दबंगई पर उतरे रहते हैं और कब्जा बनाए हुए हैं।
न्याय न मिलने से युवक चढ़ा टावर
कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई न होने से आहत युवक खजुरिया चौकी के सामने बने टावर पर चढ़ गया और जोर-जोर से अपनी मांगें रखने लगा। युवक को देखने के लिए नीचे बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी देर तक समझाने-बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद युवक नीचे उतरा।
प्रशासन की चेतावनी को भी ठेंगा
छठ पूजा से पहले ही पलिया नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर अवैध कब्जेदारों को चेतावनी दी थी और दो दिन के भीतर कब्जा खाली करने का निर्देश दिया था। नोटिस चस्पा भी किया गया था, लेकिन भूमाफियाओं ने प्रशासनिक आदेश को भी पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।
यह हाल देखकर ग्रामीणों में नाराजगी है कि योगी सरकार की सख्त नीति के बाद भी स्थानीय स्तर पर अवैध कब्जाधारियों का दबदबा प्रशासन पर भारी पड़ता दिख रहा है, जबकि अधिकारी मौन साधे हुए हैं।