सम्पत्ति विवाद बना दोहरी मौत की वजह, बेटे की पिटाई से मौत, सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम

फतेहपुर-बाराबंकी। थाना रामनगर क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां जमीन विवाद ने एक ही परिवार की दो जिंदगियां छीन लीं। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों की बेरहमी से की गई पिटाई में बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी मौत की खबर सुनते ही सदमे में पिता ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है।
मामला थाना रामनगर क्षेत्र के अमरई गांव का है। बीते शुक्रवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर 46 वर्षीय चेतराम का अपने मौसेरे भाइयों विशाल यादव, गजोधर यादव, विनोद यादव, लखन और राजेश यादव से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और आरोप है कि सभी ने मिलकर चेतराम की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन आनन-फानन में चेतराम को रामनगर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रविवार सुबह चेतराम की मौत हो गई। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही बुजुर्ग पिता रामनाथ सदमे में आ गए और उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए। एक साथ पिता-पुत्र की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
परिजनों के अनुसार चेतराम परिवार का अकेला कमाने वाला था। उसके पीछे पत्नी रुपरानी, तीन बेटियां लक्ष्मी, आसनी, प्रज्ञा और पुत्र कुलदीप हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पर अचानक आर्थिक संकट भी आ खड़ा हुआ है।
इस संबंध में कोतवाल अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या से संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।