एसएस सेंट्रल एकेडमी में संविधान दिवस पर बच्चों ने लिया शपथ

हरियावां (हरदोई)।एसएस सेंट्रल एकेडमी में संविधान दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की महत्ता, उसके मूल्यों और नागरिकों के अधिकार-कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में शिक्षाविद, विषय विशेषज्ञ एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) इन्द्रेश मिश्र ने बच्चों को संविधान के इतिहास, मौलिक अधिकार, मूल कर्तव्य, सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता तथा नागरिक अधिकारों से जुड़े अनुच्छेदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाएँ शांत कीं।

विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवा गौतम ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला। इसके बाद बच्चों ने क्विज़ और वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने संविधान की पुस्तक का अवलोकन किया और प्रस्तावना पढ़कर शपथ ली, जिसमें संविधान के मूल्यों और कर्तव्यों के पालन का संकल्प लिया गया।

इस आयोजन में दिव्यांश राठौर, आर्शिव राज, अनन्या, शिवा, सूर्यांश, उन्नति अवस्थी, आशी, ऐलिना, कार्तिक, छवि, सिद्धू, नैन्शी सहित अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।