
कोसीकला। आगामी 13 नवंबर को नगर में पहुंच रही सनातन एकता यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। यात्रा का आधिकारिक पड़ाव मंडी परिसर में निर्धारित किया गया है। यात्रा की सुरक्षा, व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर पिछले एक सप्ताह से कई वरिष्ठ अधिकारी स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।
✅ कैबिनेट मंत्री व शीर्ष अधिकारियों ने किया निरीक्षण
रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, जिलाधिकारी मथुरा और एसएसपी मथुरा ने मंडी परिसर में पहुंचकर यात्रा पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गुरुवार से पहले मंडलायुक्त आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेष पांडेय, डीएम मथुरा और एसएसपी मथुरा भी निरीक्षण कर चुके हैं और सभी ने अधीनस्थ अधिकारियों को यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
✅ मंडी डिप्टी डायरेक्टर का निरीक्षण—व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश
इसी क्रम में गुरुवार को कृषि अनाज मंडी परिसर पहुंचे मंडी डिप्टी डायरेक्टर अरविंद सिंह ने पड़ाव स्थल की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने तथा समुचित प्रबंधन के लिए टीमों को निर्देश जारी किए।
✅ मंडी आरतियों ने रखीं समस्याएँ
निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में मौजूद मंडी आरतियों ने डिप्टी डायरेक्टर को मंडी से संबंधित समस्याओं से भी अवगत कराया।
डिप्टी डायरेक्टर अरविंद सिंह ने आवश्यकतानुसार समस्याओं के समाधान के लिए मंडी सचिव को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।