
अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र के सांधन गांव में कथित पुलिस उत्पीड़न के शिकार परिवार से मिलने किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह अपने सहयोगियों मुकेश, सविता और दाताराम लोधी के साथ पहुंचे। उन्होंने पीड़ित रूपसिंह सविता से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि थाना अछनेरा पुलिस ने 1 जनवरी को उसके विरुद्ध शराब बेचने का झूठा और जबरन मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित ने एसीपी अछनेरा शैलेंद्र सिंह से शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, केवल आश्वासन ही मिला। पीड़ित का कहना है कि वह शराब का कभी सेवन तक नहीं करता, ऐसे झूठे आरोप से उनका सम्मान प्रभावित हुआ है।
किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने मामले को गंभीर बताते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों और मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा।