
संडीला (हरदोई)। संडीला ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बी.आर.सी.) पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मी वकील अहमद के 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहयोगियों और अधिकारियों ने उनके समर्पित कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें माला पहनाकर, अंगवस्त्र, कुरान और उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने की। उन्होंने वकील अहमद के सेवाभाव और ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उनके जीवन के नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संडीला देवेन्द्र कुमार बाजपेई ने भी उन्हें उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त ब्लॉक बाबू विनय तिवारी, ब्लॉक लिपिक सुभाष जे.ई, राज किशोर शुक्ला, गया प्रसाद, अजीत, अनुराग, आशीष, सोनू, मुजीब और आशीष अनुदेशक सहित कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने वकील अहमद के स्नेहपूर्ण स्वभाव और कार्यनिष्ठा को याद करते हुए भावुक विदाई दी।