त्योहारों से पहले संडीला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध आतिशबाजी के साथ एक गिरफ्तार

संडीला (हरदोई)। त्योहारों से पहले सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए संडीला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध आतिशबाजी और विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरदोई और क्षेत्राधिकारी संडीला के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

थाना प्रभारी संडीला ने बताया कि पुलिस टीम ने दुर्गेश सिंह पुत्र स्वर्गीय मुन्ना सिंह, निवासी गाड़ी अड्डा, सदर बाजार, थाना संडीला, जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी सड़क किनारे दुकान लगाकर अवैध रूप से पटाखों और विस्फोटक सामग्री का भंडारण कर रहा था।

मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में आतिशबाजी और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार और कांस्टेबल उनेश कुमार शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगामी त्योहारों को देखते हुए आगे भी जारी रहेगा ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।