संडीला में “समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश” अभियान के तहत प्रबुद्धजनों का भ्रमण

संडीला/हरदोई: “समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश” अभियान के अंतर्गत सोमवार को संडीला में प्रबुद्धजनों का विशेष भ्रमण आयोजित किया गया। इस दौरान टीम ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें सरकार की योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी दी।

भ्रमण की शुरुआत टेक होम राशन प्लांट से हुई। यहां प्रबुद्धजनों ने उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया और महिला समूह के साथ बातचीत की। महिलाओं से लाभांश के सही उपयोग और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई।

बेगमगंज पंचायत भवन में ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें “समर्थ कर-कोड” के माध्यम से सुझाव दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। ग्रामीणों ने शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के अवसरों पर जोर देने की आवश्यकता जताई।

टीम ने स्कूल और आंगनवाड़ी का भी निरीक्षण किया। बच्चों का वजन मापा गया और कमजोर बच्चों की विशेष देखभाल के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। सीडीपीओ और सुपरवाइजर को नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

कस्तूरबा स्कूल में एआई लैब का निरीक्षण किया गया और बच्चों को नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कृषि विभाग के कैट सेंटर पर किसानों से मुलाकात कर उनकी फसलों की जानकारी ली गई। टीम ने किसानों को फूल और केले की खेती को बढ़ावा देने की सलाह दी।

ग्रामीणों ने स्टेडियम, पार्क, जल निकासी और बस स्टॉप पर शौचालय निर्माण की मांग की। अधिकारियों को इन मांगों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।

भ्रमण में प्रमुख रूप से के. रबिन्द्र नायक, राकेश कुमार सूद, नरेशा चन्द्र शुक्ला, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार जैन, हरदोई सी.डी.ओ, जिला बेसिक अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह, संडीला उपजिलाधिकारी नारायणी भटिया, ई.ओ अनिरुद्ध पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, बी.डी.ओ प्रतिमा शर्मा, बाल विकास सीडीपीओ संडीला, कस्तूरबा अध्यापिका आराधना, निशा सिंह, सीमा सहित तहसील और ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी, न.पा.प. संडीला के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रही।