श्री श्याम परिवार ट्रस्ट संडीला द्वारा पहली भव्य निशान यात्रा का आयोजन

संडीला (हरदोई)। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट संडीला द्वारा रविवार को पहली बार भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ हुई इस यात्रा में 501 निशान चढ़ाए गए। लगभग 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने निशान लेकर और हजारों भक्तों ने भाग लेकर नगर को श्याम भक्ति में सराबोर कर दिया।

यात्रा की शुरुआत खाटू श्याम मंदिर में निशान पूजन के साथ हुई। पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने “बाबा श्याम हमारा है” के जयकारों के बीच यात्रा का शुभारंभ किया। गणेश, बालाजी और श्याम बाबा के निशान सबसे आगे रहे। यात्रा रेलवे स्टेशन, बस अड्डा चौराहा, मुख्य बाजार और इमलिया बाग से होती हुई श्याम मैदान तक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने निशान अर्पित किए।

महिलाएँ भी पूरी श्रद्धा और उत्साह से शामिल रहीं — भक्ति गीतों पर झूमती हुईं और पुष्प वर्षा करती हुईं। नगरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर निशान यात्रा का स्वागत किया, जिससे पूरा शहर श्याम भक्ति के रंग में रंग गया।

समिति के प्रदीप अग्रवाल, आकाश गुप्ता और संगीत सोनी ने बताया कि इस बार यात्रा में खाटू श्यामजी की तर्ज पर विशेष व्यवस्थाएँ की गईं, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई असुविधा न हो।
यात्रा के दौरान संडीला विधायक अलका सिंह अर्कवंशी, नगर अध्यक्ष नीतीश जैसवाल, प्रदीप जैसवाल, रिंकू सक्सेना, अमर गुप्ता, संगीत सोनी, श्याम समिति सदस्य तथा कोतवाल विद्या सागर पाल और क़स्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह पहली निशान यात्रा पूरी तरह शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुई, जिसने नगर में भक्ति और एकता का अनूठा संदेश दिया।