कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के घर के बाहर लगे पोस्टर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की नाराज़गी थमने का नाम नहीं ले रही है। लखनऊ स्थित उनके आवास के बाहर लगे पोस्टरों ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।

इन पोस्टरों में लिखा है – “निषाद की ताक़त को मत आज़माओ, भरोसे को यू मत गवाओ।”

गौरतलब है कि संजय निषाद ने बीते दिनों पार्टी और समाज की उपेक्षा को लेकर नाराज़गी जताई थी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी। अब घर के बाहर लगे पोस्टर संकेत दे रहे हैं कि उनकी नाराज़गी अभी भी बरकरार है और इसका असर सियासी समीकरणों पर पड़ सकता है।