कबड्डी बालक वर्ग में बांसडीह और बालिका वर्ग में भाटपार रानी बनी विजेता, सांसद खेल प्रतियोगिता संपन्न

भाटपार रानी/देवरिया। मल्हना स्टेडियम भाटपार रानी में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में सांसद आरपीएन सिंह ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालक सीनियर वर्ग में बांसडीह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जूनियर वर्ग में भाटपार रानी और सब जूनियर वर्ग में बांसडीह की टीम विजेता बनी। बालिका वर्ग में सीनियर वर्ग का खिताब भाटपार रानी ने जीता, जूनियर वर्ग में सलेमपुर तथा सब जूनियर वर्ग में बेल्थरा की टीम ने जीत दर्ज की।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सुष्मिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में उजाला ने बाजी मारी। जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में जानवी विजेता रहीं। सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मनीषा और 200 मीटर दौड़ में रंजनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग के 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में शिवम ने जीत हासिल की। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में मोहम्मद शाहिद विजेता बने, जबकि सीनियर बालक वर्ग में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्रमोद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के दौरान क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव सहित जयनाथ कुशवाहा, विश्वंभर पांडे, गिरीश सिंह, कमल चौहान, विश्वजीत यादव, पूजा रानी, राजकुमार, शकील अहमद सहित कई प्रशिक्षक और खेल प्रेमी मौजूद रहे। सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन, खेल विभाग और आयोजकों की सराहना की गई।