
बहराइच। मिहींपुरवा के एस.पी.वी.पी. इंटर कॉलेज सेमरहना में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो सहित कई खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डा. आनन्द गोंड, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डा. आनन्द गोंड ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों में खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि टीमवर्क और अनुशासन की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे खेलों में हमेशा उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करें और अपने विद्यालय का नाम ऊँचा रखें।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। इसका संचालन शिक्षक प्रेम प्रकाश सिंह ने किया, जबकि संपूर्ण खेल की निगरानी शिक्षक राजकुमार यादव द्वारा बड़ी ही सुसज्जित व्यवस्था के साथ की गई। कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए धन्यवाद दिया।
समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और छात्रों ने अपने उत्साह और जोश के साथ खेलों में पूरी ऊर्जा के साथ भाग लिया। इस अवसर पर उपजिलाअधिकारी मिहींपुरवा रामदयाल, खण्ड विकास अधिकारी विनोद यादव, खाद्य पूर्ति इंस्पेक्टर कौशलेंद्र सिंह, मोतीलाल निषाद, शिवेंद्र प्रताप सिंह, शिव कुमार शुक्ला सहित क्षेत्रीय ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित रहे।
इस प्रकार सांसद खेल स्पर्धा ने न केवल छात्रों को खेलों में बेहतर प्रदर्शन का अवसर दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र में खेल संस्कृति और छात्र-युवा उर्जा का उत्सव भी मनाया गया।