कुलगुरु संत गणिनाथ जी का जन्मोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

भटनी (देवरिया)। नगर पंचायत क्षेत्र के जंगली जालपा दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा कुलगुरु संत गणिनाथ जी का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। बाबा गणिनाथ जी की प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर फूल-मालाएं अर्पित की गईं। पूरा मंदिर परिसर भक्ति गीतों और जय बाबा गणिनाथ के जयघोष से गूंज उठा। महिलाएं, पुरुष और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे उत्सव का हिस्सा बने।

चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि संत गणिनाथ जी सेवा, सत्य और एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने समाज को संगठित और सशक्त बनाने का मार्ग दिखाया। पूर्व शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार मद्धेशिया ने युवाओं से शिक्षा और समाज सेवा पर ध्यान देने का आह्वान किया। ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ गांधीजी ने कहा कि वर्तमान समय में बाबा गणिनाथ जी की शिक्षाएं और संस्कार ही समाज को सही दिशा दे सकते हैं।

मद्धेशिया वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने उत्सव को समाज को एकजुट करने और नई पीढ़ी में संस्कार जगाने का माध्यम बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, अधिवक्ता, शिक्षक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कुलगुरु संत गणिनाथ जी का जन्मोत्सव न केवल धार्मिक आयोजन रहा, बल्कि समाज को एकता और भाईचारे का संदेश देने वाला अवसर बना। श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया कि वे संत गणिनाथ जी के आदर्शों को जीवन में अपनाकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देंगे।