संतोषजनक मिली एसएसपी कार्यालय की जनसुनवाई, रिकॉर्ड कीपर हुआ सम्मानित

झांसी। आईजी आकाश कुलहरि के निरीक्षण में गुरुवार को एसएसपी कार्यालय की जनसुनवाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों की सुनवाई, रिकॉर्ड के रखरखाव और फाइलों की व्यवस्थित स्थिति को देखते हुए रिकॉर्ड कीपर को सम्मानित किया गया। अधिकारियों के मुताबिक जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई सुधारात्मक कदम जल्द लागू किए जाएंगे।

आईजी आकाश कुलहरि ने बताया कि उनके द्वारा जिला ललितपुर एसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करने के बाद झांसी एसएसपी कार्यालय में भी जनसुनवाई, रिकॉर्ड प्रबंधन और फाइलों के रख-रखाव की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान सभी रिकॉर्ड सुव्यवस्थित और सुरक्षित पाए गए, जिस पर जिम्मेदार रिकॉर्ड कीपर को सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यालय में डेटा प्रबंधन को और सुचारु बनाने के लिए ई-ऑफिस सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे फाइल मूवमेंट, रिकॉर्ड ट्रैकिंग और जनसुनवाई से जुड़े कार्य और तेज और पारदर्शी होंगे।

आईजी ने यह भी कहा कि कई बार राजस्व संबंधी विवादों के कारण फौजदारी और अपराध बढ़ जाते हैं। फरियादियों को राजस्व मामलों में बार-बार भटकना न पड़े, इसके लिए वन विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा। इस प्रणाली के तहत जनसुनवाई में आने वाले राजस्व मामलों को सीधे राजस्व विभाग से कनेक्ट कर समय पर और निष्पक्ष निस्तारण कराया जाएगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को जनसुनवाई की गुणवत्ता और पारदर्शिता को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए।