फतेहपुर सीकरी विधानसभा में बूथ मज़बूती को लेकर सपा की बैठक, पूर्व विधायक महाराज सिंह शाक्य ने बूथों का किया निरीक्षण

फतेहपुर सीकरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के दिशा-निर्देश पर लखनऊ से पहुंचे पूर्व विधायक महाराज सिंह शाक्य ने मंगलवार को फतेहपुर सीकरी विधानसभा में बूथों का निरीक्षण किया। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष चौधरी प्रदीप मुखिया भी मौजूद रहे। इस दौरान हर बूथ एजेंटों की नियुक्ति की गई और बीएलओ से समन्वय स्थापित करते हुए बूथों की स्थिति का जायजा लिया गया।

पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को मजबूत करे और संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य में जुट जाए। उन्होंने कहा कि गांवों में चल रही एसआईआर प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया जाए और अधिक से अधिक लोगों से संपर्क स्थापित किया जाए।

विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप मुखिया ने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए सभी फ्रंटल संगठन और पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हों। नगर अध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि वे अपने नगर क्षेत्रों में बूथों को मजबूत करें, ताकि पार्टी का हर पदाधिकारी प्रधानी से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक मजबूती से काम कर सके।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष चौधरी प्रदीप मुखिया, नेत्रपाल बघेल, प्रमोद कर्दम, रईसपाल चाहर, गजेंद्र चाहर, ओमवीर यादव, देवेंद्र शर्मा, राधावल्लभ कुशवाहा, रामस्वरूप एडवोकेट, मुकेश कुशवाहा, गगन दीक्षित, कमल सिंह कर्दम, बने सिंह कैन, मुकेश कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।