PDA पाठशाला: समाजवादी पार्टी का स्कूल विलय के खिलाफ शिक्षा बचाओ संकल्प

शिक्षा बचाओ संकल्प

खीरी टाउन, लखीमपुर।142 विधानसभा सदर के खीरी कस्बे के मोहल्ला हनियां टोला में समाजवादी पार्टी के PDA पाठशाला अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का संचालन इंजीनियर मिर्जा शेखू (प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजवादी लोहिया वाहिनी) की अगुवाई में हुआ। यह कदम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे आंदोलन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 6 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों के शिक्षा के मौलिक अधिकार की रक्षा करना है।

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार हाईकोर्ट के रोक के बावजूद प्राथमिक स्कूलों का मर्जर (विलय) कर रही है, जिससे लाखों बच्चों के पढ़ने के अधिकार पर संकट मंडरा रहा है। पार्टी का कहना है कि अगर सरकार ने स्कूलों का विलय बंद नहीं किया, तो समाजवादी कार्यकर्ता हर गांव में PDA पाठशाला खोलकर बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं होने देंगे।

PDA पाठशाला दरअसल पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा अभियान है। यह आंदोलन सिर्फ शिक्षा के अधिकार के लिए नहीं, बल्कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी एक सशक्त विरोध है।

इस मौके पर पूर्व सभासद प्रतिनिधि सईद अंसारी, सभासद प्रतिनिधि हनियां टोला जीतू सिंह केवट, इमरान रज़ा, अशरफ अंसारी, नन्नू राजपूत, नेहरू, नगीना सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में शिक्षा के अधिकार की लड़ाई को मजबूत करने का संकल्प लिया।