सर्राफा दुकान पर बड़ी सेंधमारी: दीवार काटकर उड़ाए चालीस लाख के जेवर, नवाबगंज में मचा हड़कंप

गोण्डा।जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में चोरों ने पुलिस गश्त की पोल खोलते हुए एक सर्राफा दुकान की दीवार काटकर लगभग 40 लाख रुपये के जेवरात और चांदी के बर्तन चोरी कर लिए।
सोमवार रात हुई यह बड़ी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

किशुनदासपुर गांव निवासी ओमप्रकाश सोनी पुत्र राम अचल सोनी ने मंगलवार को थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी सोने-चांदी के जेवर और बर्तनों की दुकान किशुनदासपुर चौराहे पर स्थित है।
सोमवार रात करीब 11 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे।
मंगलवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो पीछे की दीवार टूटी हुई देखकर उनके होश उड़ गए।


🔹 कीमती जेवर पर हाथ, बाकी सामान को छोड़ा

दुकानदार के अनुसार, चोरों ने सिर्फ कीमती सोने-चांदी के जेवर और बर्तन चोरी किए हैं, जबकि स्टील और एल्युमिनियम के बर्तनों को हाथ तक नहीं लगाया।
यह देखकर साफ है कि वारदात में शामिल चोर पहले से पूरी तैयारी के साथ आए थे।


🔹 CCTV में कैद हुई चोरी, पुलिस ने फुटेज किया जब्त

ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि दुकान में लगे CCTV कैमरे में पूरी चोरी की वारदात रिकॉर्ड हो गई है।
फुटेज में कुछ संदिग्ध गतिविधियां नज़र आ रही हैं।
पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि,

“तहरीर प्राप्त हो गई है। CCTV फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है।
जल्द ही चोरों की पहचान कर पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।”


🔹 व्यापारियों में दहशत, गश्त पर उठे सवाल

चोरी की इस वारदात ने पूरे कस्बे में दहशत फैला दी है।
स्थानीय व्यापारियों ने रात के समय पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा कमजोर पड़ रहा है।
लोगों ने इलाके में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और चौकसी कड़ी करने की मांग की है।