सरस्वती विद्या मंदिर पिहानी, हरदोई में दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण संपन्न

पिहानी (हरदोई): सरस्वती विद्या मंदिर पिहानी में 14 नवंबर की प्रातः से 15 नवंबर की दोपहर तक दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। निरीक्षण के लिए दो निरीक्षक—वीरेंद्र शुक्ला (प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गुदरिया, लखीमपुर खीरी) एवं विदिशा शुक्ला—विद्यालय पहुंचे।

निरीक्षण दल ने विद्यालय की अर्थ लेखा, शिशु लेखा, शिक्षण व्यवस्था, विभागीय सक्रियता, अनुशासन और समग्र विद्यालय संचालन का सूक्ष्म मूल्यांकन किया। कार्यक्रम 14 नवंबर की सुबह वंदना से शुरू होकर 15 नवंबर की दोपहर भोजनवेला तक चला।

निरीक्षण अवधि में छात्र संसद, कन्या भारती, एवं अन्य विभागों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें हुईं। इसके बाद मातृ भारती की अध्यक्ष श्रीमती मंजू वैश्य, उपाध्यक्ष रत्ना बाजपेई और विद्यालय की प्रबंध समिति के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विद्यालय अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष दुर्गेश पांडे, सम्मानित सदस्य अरुण कुमार शुक्ला, राजीव गुप्ता, सागर पांडे, प्रधानाचार्य अवनीश कुमार सिंह तथा आचार्य मंडल—सुरेश चंद्र, सुजीत कुमार सिंह, विवेक कुमार, सौरव गुप्ता, सुमित शुक्ला, देश दीपक शुक्ला, प्रभा द्विवेदी—उपस्थित रहे।