सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी बने सीबीएसई के सुल्तानपुर सिटी कोऑर्डिनेटर

सुल्तानपुर। जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ज्ञान कुंज, विवेकानंद नगर, सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सुल्तानपुर सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

श्री त्रिपाठी अपनी उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता, शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यालय में निरंतर नवाचार के लिए जाने जाते हैं। उनकी यह नियुक्ति शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए प्रयासों की स्वीकृति मानी जा रही है।

सिटी कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी, जिला प्रचारक आशीष जी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, प्रबंधक डॉ. पवन सिंह, वरिष्ठ आचार्य अनिल पांडेय, रमेश मिश्र, द्वारिका नाथ पांडेय, गिरीश दूबे, आचार्या रंजना पांडेय, सरिता त्रिपाठी और शशि द्विवेदी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय परिवार ने कहा कि श्री त्रिपाठी की यह उपलब्धि न केवल संस्थान बल्कि पूरे सुल्तानपुर जिले के लिए गौरव का विषय है।