सरस्वती विद्या मन्दिर ने वैदिक गणित में रचा इतिहासवैदिक गणित समारोह में छात्रों का शानदार प्रदर्शन

हरदोई के पाली स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज ने क्षेत्रीय वैदिक गणित समारोह 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 3 से 5 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, लखीमपुर में संपन्न हुई।

विद्यालय की ओर से 7 विद्यार्थियों और 1 आचार्य ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। परिणामों में प्रिंश चौहान और नितिन बाजपेई ने गणित प्रदर्श में प्रथम स्थान, जबकि उत्सव मिश्र ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं, आचार्य शिवम तिवारी ने पत्रवाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

विद्यालय को लगातार तीसरी बार अखिल भारतीय वैदिक गणित समारोह में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है, जो इसकी निरंतर उत्कृष्टता और वैदिक परंपरा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। अब ये विजेता विद्यार्थी 6 से 9 नवंबर 2025 तक सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, जालंधर (पंजाब) में होने वाले राष्ट्रीय वैदिक गणित समारोह में विद्यालय और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यालय परिवार ने विजेता छात्रों और आचार्य को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।