राजकीय महाविद्यालय सैंया, खैरागढ़ में हर्षोल्लास से मनाई गई सरदार पटेल जयंती

राजकीय महाविद्यालय सैंया, खैरागढ़ में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना ने की और आयोजन का संचालन डॉ. रेखा सुमन के निर्देशन में हुआ।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली तथा सरदार पटेल के जीवन, कर्तृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता और अखंडता को सशक्त बनाया।

कार्यक्रम के दौरान क्रीड़ा विभाग प्रभारी डॉ. विजय आनंद गौतम के नेतृत्व में एक दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में एकता, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देना रहा।

डॉ. मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को सरदार पटेल के जीवन और योगदान के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “देश की एकता के लिए सरदार पटेल की भूमिका अटल और अद्वितीय रही, जिसे सदा याद किया जाएगा।”

प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल का जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन से हमें राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम में डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. रेखा सुमन, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विजय आनंद गौतम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।