लौहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा ने व्यक्त की कृतज्ञ श्रद्धा, बहराइच में आयोजित हुई कार्यशाला

बहराइच (25 अक्टूबर)।भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय बहराइच में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व सांसद श्रीमती प्रियंका सिंह रावत रहीं। उन्होंने कहा —

“सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत को एकसूत्र में पिरोकर अखंड राष्ट्र बनाने में जो योगदान दिया, वह अद्वितीय है। आज जब हम उनकी 150वीं जयंती मना रहे हैं, तो हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके सपनों का सशक्त, एकजुट और आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना योगदान दें।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री एवं संयोजक नन्हेंलाल लोधी ने किया।

कार्यशाला का समापन सह संयोजक एवं जिला मंत्री डॉ. डिंपल जैन ने आभार ज्ञापन के साथ किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, रणविजय सिंह, सुषमा चौधरी, सुरेश गुप्ता, जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री हरेंद्र विक्रम सिंह, संजय राव, जिला कोषाध्यक्ष राजन सिंह, मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा, महिला मोर्चा संयोजक रंजीता श्रीवास्तव सोनी, युवा मोर्चा महामंत्री अखिलेश यादव, सौरभ मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और सभी मोर्चों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। सरदार पटेल की जयंती को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।