
फतेहपुर–बाराबंकी। क्षेत्र के पटेल चौक एवं ग्राम सुरजनपुर में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने सर्वप्रथम पटेल चौक पहुंचकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भारत माता के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सुरजनपुर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भुल्लन वर्मा ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों से माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। अपने संबोधन में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का संपूर्ण जीवन राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के लिए समर्पित रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की गलत नीतियों और धोखाधड़ी के कारण सरदार पटेल प्रधानमंत्री नहीं बन सके। उन्होंने कहा कि आज के नए भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरदार पटेल की राष्ट्रवादी सोच और नीतियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
विधायक ने सरदार पटेल के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए जाति और वर्ग के भेदभाव को मिटाकर “राष्ट्र प्रथम” की भावना को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् तथा समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसी अवसर पर विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने ग्राम सुरजनपुर में नवनिर्मित पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन विकास का मूल आधार होते हैं और भाजपा की नीति स्पष्ट है कि अब वादों नहीं, बल्कि विकास की राजनीति होगी।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री शीलरत्न मिहिर एवं शिक्षक कमलेश ने प्रेरक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष योगेंद्र पटेल ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भुल्लन वर्मा, विपिन राठौर, महंत हेमंत दास, आशुतोष आशू, अंशुमान मिश्र एवं सुधीर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में करुणा शंकर शुक्ला, तरुण शुक्ला, रंजीत लोधी, राजेश पाठक, अनुपम वर्मा, सतीश वर्मा, विपुल वर्मा, विजय यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।