
खैरागढ़। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरेंडा के ग्राम पंचायत कार्यालय पर विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कल्याण सिंह ने की, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं योजना के कार्डधारक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान ग्राम प्रधान कल्याण सिंह ने विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने योजना से संबंधित पेम्फलेट वितरित करते हुए बताया कि इस मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, आजीविका और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना है। प्रधान द्वारा योजना के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया, जिनमें 125 दिन की रोजगार गारंटी, ग्राम सभा के माध्यम से विकसित ग्राम पंचायत योजना, बेरोजगारी भत्ते के लिए बेहतर प्रावधान, वीजीपीपी में सभी योजनाओं का आपसी तालमेल, समय पर मजदूरी भुगतान तथा देरी होने पर मुआवजा, तकनीक के माध्यम से सशक्तिकरण जैसे अहम विषय शामिल रहे।
बैठक में ग्रामीणों को बताया गया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजना के साथ जोड़कर कैसे अधिक से अधिक लाभ लिया जा सकता है। साथ ही मजदूरी के समयबद्ध भुगतान और पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया गया। ग्रामीणों ने भी बैठक में अपनी जिज्ञासाएं रखीं, जिनका समाधान मौके पर किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार, ग्राम रोजगार सेवक जीतू सिकरवार, सहायक भीमसेन सहित अन्य कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना बताया गया।