हमारी संस्कृति सबसे प्राचीन संस्कृति है. हर भारतीय को इस पर गर्व है और होना भी चाहिए. भारतीय ही नहीं अपितु इसकी महत्वता विदेशियों को भी इस ओर खींच लाती है. अपने इसी परंपरा को जीवंत रखने के उद्देश्य से दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्किट के दुकानदारों ने G20 सम्मलेन में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए अपनी दुकानों में 50% के डिस्काउंट का ऐलान किया है.
सरोजिनी नगर मार्किट के दुकानदारो का कहना है कि चन्दन से तिलक कर, फूलो की माला पहनाकर, दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार कर, करेंगे विदेशी मेहमानों का स्वागत. उनका उद्देश्य पैसे कमाना नहीं अपितु अपनी संकृति की विदेशियों में छाप छोड़ना है, जिसके लिए भारत जाना जाता है.
मार्केट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मार्केट के लोगों ने लेफ्टिनेंट गर्वर्नर और एनडीएमसी को एक पत्र लिखकर यहां तमाम राष्ट्रों के झंडे को लगाने की अपील की है और मार्केट में एक फाउंटेन है जिसे कलरफुल करने की बात कही है. दुकानदारों का कहना है कि अगर NDMC बाजार के सौंद्रियकरण में खर्च करने में असमर्थ है तो दुकानदारों को अनुमति दी जाए जिससे बाजार का सौंद्रियकरण जल्द से जल्द दूकानदार अपने निजी खर्च से कर सके.
मार्किट की सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए सभी दुकानदार और उनके स्टाफ काफी जागरूक नज़र आ रहे है. दुकानदारों ने अपने यंहा सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है.