
आगरा। रामबाग स्थित कटरा चीनी का रोजा के निकट सोमवार शाम सर्व समाज द्वारा प्रथम बार आयोजित बाबा श्याम की भजन संध्या में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। भजन संध्या देर रात तक चली, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और बाबा श्याम के मधुर भजनों पर भक्तिरस में झूमते नजर आए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री धर्मवीर प्रजापति के पुत्र दिनेश प्रजापति मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और युवाओं को भक्ति, संस्कृति एवं सनातन परंपरा से जोड़ने का माध्यम बनते हैं।”
इस अवसर पर थाना प्रभारी छत्ता प्रमोद प्रजापति, बच्चू प्रजापति, संदीप सारस्वत, विजय प्रजापति, रामू प्रजापति, मोनू दिवाकर, संजय शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भजन संध्या में बाबा श्याम के भजनों की मधुर स्वर लहरियों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।