सरयू नदी का रौद्र रूप देख तराई इलाकों में मचा हड़कंप, लोग पलायन को हुए मजबूर

फतेहपुर (बाराबंकी), 5 अगस्त — ब्लॉक सूरतगंज के हेतमापुर से बहने वाली सरयू नदी ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया, जिससे तराई के दर्जनों गांवों में दहशत का माहौल है। लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।

बैराजों से लगातार छोड़े जा रहे लाखों क्यूसेक पानी के चलते सरयू का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को नदी खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी, लेकिन मंगलवार को जलस्तर में तेज उछाल आया और यह सीधे 30 सेंटीमीटर ऊपर जा पहुंची।

हर साल बाढ़ से प्रभावित होने वाले बबुरी, सरसंडा, बेलाहरी, केदारपुर, सुंदर नगर, बांसुपुर, बाबा पुरवा, कोडरी जैसे गांवों पर खतरे के बादल फिर मंडराने लगे हैं। यदि यही हाल रहा तो आने वाले दो-तीन दिनों में इन गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट सकता है। हालांकि अभी पानी गांवों में नहीं घुसा है, लेकिन स्थिति बेहद गंभीर मानी जा रही है।

बाढ़ खंड अधिकारी शशिकांत ने बताया कि बांध की चौकसी लगातार की जा रही है। आपदा प्रबंधन टीम और बाढ़ नियंत्रण दल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। नावों से लेकर राहत सामग्री तक सभी संसाधनों को तैयार कर लिया गया है।