ससुराल पहुंची विवाहिता ने जमकर काटा हंगामा, पति ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मणी टोला में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पति से चल रहे विवाद के बीच एक विवाहिता अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ ससुराल पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। आरोप है कि वह साथ आए लोगों की मदद से पुलिस की मौजूदगी में बाउंड्री फांदकर घर के भीतर घुस गई और विरोध करने पर पति व उसके पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मामले में सोमवार को पति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला नगर फतेहपुर के मोहल्ला ब्रह्मणी टोला वार्ड संख्या-2 का है। यहां निवासी श्रीयांश गुप्ता का विवाह 14 फरवरी 2024 को ग्राम छेदी पुरवा, सरकुलर रोड, जिला गोंडा निवासी युवती से हुआ था। पति श्रीयांश के अनुसार, शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी का विवाद घरवालों से शुरू हो गया और वह अधिकांश समय मायके में रहने लगी। काफी प्रयासों के बाद ही वह ससुराल आने को तैयार होती थी।
श्रीयांश ने आरोप लगाया कि पत्नी के गर्भवती होने पर मायके पक्ष द्वारा गर्भपात करा दिया गया। पत्नी के लगातार ससुराल न आने पर उसने न्यायालय में विदाई कराने का वाद दायर किया, जो वर्तमान में विचाराधीन है। इसी बीच रविवार को पत्नी आधा दर्जन मायकेवालों के साथ कार से ससुराल पहुंच गई और हंगामा करने लगी। स्थिति बिगड़ती देख मायके पक्ष द्वारा डायल 112 और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची।
आरोप है कि हंगामे के दौरान विवाहिता जबरन बाउंड्री वाल फांदकर घर के भीतर घुस गई, जिससे मोहल्ले में भारी भीड़ जमा हो गई। पति का कहना है कि घर में घुसने के बाद पत्नी व साथ आए लोगों ने उसके और उसके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। मोहल्ले वालों व परिजनों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई, जहां समझाने-बुझाने के बाद विवाहिता व उसके साथ आए लोग वापस लौट गए।
इस संबंध में इंस्पेक्टर संजीत सोनकर ने बताया कि पति द्वारा पत्नी की विदाई कराने से संबंधित वाद न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों पक्षों द्वारा लिखित सहमति के आधार पर विवाद को फिलहाल शांत करा दिया गया है।