उत्तर प्रदेश। यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’ के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज आप सभी से बात करके बहुत संतोष हो रहा हैं। संतोष इस बात का है कि दिल्ली से अन्न का जो एक एक दाना भेजा गया, वो हर लाभार्थी की थाली तक पहुंच रहा हैं।
इस योजना के तहत लूट का रास्ता हुआ बंद
#पीएम मोदी ने कहा कि देश में गरीब के अन्न की जो लूट होती थी वो रास्ता अब पूरी तरह बंद हो गया हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में जिस तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लागू किया जा रहा है।वो नए उत्तर प्रदेश की नींव को और मजबूत करती हैं।
भारत की समृद्धि का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के सिंहासन का रास्ता यूपी से होकर गुजरता हैं। इसका सपना देखने वाले बहुत से लोग आए और गए। लेकिन ऐसे लोगों ने ये कभी याद नहीं रखा कि भारत की समृद्धि का रास्ता यूपी से होकर गुजरता हैं।
बता दें कि यूपी में लगभग 15 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा हैं। इस योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुक्त उपलब्ध कराया गया हैं। जिसमें 3 किलो गेंहू व 2 किलो चावल दिया गया हैं।