बांदा चित्रकूट धाम मंडल परीक्षेत्र के आईजी के सत्यनारायण व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा आज जनपद के बबेरू थाने का मासिक निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के दौरान थाने के पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए कारागार माल खाने व मैस के खाने को चख कर उसका जायजा लिया इसके अलावा माल खाने में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई को भी देखने का काम किया गया थान के अंदर सीसीटीएनएस के माध्यम से आपराधिक रिकार्डों को भी चेक करने का काम किया गया इसके अलावा पुलिस के द्वारा चेकिंग में पकड़े गए वाहनों मुकदमा संख्या दर्ज होने पर सभी थाना अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से आदेशित किया है कि सभी वाहनों में मुकदमा संख्या डाली जाए और इसके अलावा पुराने रखे वाहनों के नीलामी का भी इंतजाम किया जाए इतना ही नहीं थाने की नई बिल्डिंग मैं निर्माण कार्य मैं तमाम खामियां मिली हैं जिसको लेकर उन्हें भी सुधारने के निर्देश दिए गए हैं थाने परिसर में तैनात चौकीदारों को उनके कार्यों से प्रसन्न होकर सभी को कंबल वितरण करने का भी काम किया गया है।