ईडब्ल्यूएस सरलीकरण व प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सवर्ण समाज की महापंचायत

गोवर्धन। ईडब्ल्यूएस (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के सरलीकरण और प्रतिशत बढ़ाने तथा एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज ने गोवर्धन स्थित श्री राधाकृष्ण गार्डन में भव्य महापंचायत आयोजित की। महापंचायत में सवर्ण समाज ने एकजुट होकर ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की मांग की और इसे लेकर हुंकार भरी।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश रघुवंशी और मुख्य अतिथि किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह उपस्थित रहे। महापंचायत में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह राजावत को प्रदेश सचिव पद पर पदोन्नत किया गया, जबकि कान्हा ठाकुर को नव जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
राकेश रघुवंशी ने कहा कि एससी/एसटी एक्ट ने सवर्ण समाज का मान-सम्मान घटाया है और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस देने का सरकार का फैसला छलावा साबित हुआ है। पूरन सिंह ने कहा कि तिलक, तराजू और तलवार के साथ अपने अधिकार लिए जाएंगे। वहीं, राष्ट्रवादी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण ठाकुर ने आरक्षण समाप्त करने की मांग की।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव कन्हैया सिंह राजावत ने नारा देते हुए कहा, “ब्राह्मण, ठाकुर, लाला, बनिया – सब मिलकर बदलो अपनी दुनिया।” इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, सवर्ण आर्मी, भाकियू भानु, क्षत्रिय करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सहित अन्य संगठन भी उपस्थित रहे।
महापंचायत की अध्यक्षता ठाकुर नवल सिंह, संचालन ठाकुर यशवीर सिंह राघव और पवन दुबे ने किया।