लोधेश्वर महादेवा मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

रामनगर (बाराबंकी)। सावन मास के तीसरे सोमवार को लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की।

रविवार संध्या से ही लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, जालौन, उरई, झांसी, फैजाबाद, रायबरेली, सीतापुर, गोंडा, बहराइच सहित प्रदेश के तमाम जिलों से कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का सैलाब महादेवा पहुंचने लगा। कुछ लोग ट्रेन से बुढ़वल रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से पैदल यात्रा कर मंदिर तक पहुंचे।

श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल चलकर महादेवा पहुंचे। मेला परिसर देर रात तक श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। मंदिर प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए अर्धरात्रि से ही मंदिर के द्वार खोल दिए ताकि श्रद्धालु पूजन और जलाभिषेक कर सकें।

सुबह होते-होते मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु जालीदार बैरिकेडिंग के भीतर कतारबद्ध होकर लोटे में जल, बेलपत्र, पुष्प आदि लेकर ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम अरुण कुमार सिंह और एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने रविवार रात ही मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को पूरी निष्ठा और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

मंदिर के मुख्य द्वार पर महिला इंस्पेक्टर कुमारी रत्ना, महिला आरक्षी सिंधु यादव, किरण यादव सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। मंदिर के गर्भगृह में सीओ आलोक पाठक, थाना प्रभारी रामनगर अनिल पांडे, महिला उप निरीक्षक नीतू और अन्य पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात रहे।

निकास द्वार पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सरोज, महिला थाना अध्यक्ष मुन्नी सिंह, थाना प्रभारी टिकैतनगर रत्नेश पांडे ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।

मंदिर परिसर में उप जिलाधिकारी रामनगर विवेकशील यादव, सीओ गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह और नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण में जुटे रहे।