श्रावण मास के पहले सोमवार को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब!

सिद्धौर, बाराबंकी। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धौर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दराज से आए हजारों शिवभक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। दूध, दही, धतूरा, फल-फूल एवं बेलपत्र अर्पित कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की।

सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और दोपहर तक भारी भीड़ बनी रही। श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के आगे सारी व्यवस्थाएं छोटी पड़ती नजर आईं। मंदिर परिसर और उसके आसपास फल, फूल, माला, प्रसाद एवं पूजन सामग्री की सैकड़ों दुकानें सज गईं।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। थाना अध्यक्ष आलोक मणि त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज राम प्रकाश मिश्र, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह, लेखपाल अभिषेक वर्मा, अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी समेत मंदिर कमेटी से महंत अनिल पुरी, सत्यनाम सिंह वर्मा, गुड्डू, तेज बक्स सिंह, डा. राजेंद्र वर्मा, अखिलेश यादव, जितेंद्र वर्मा, रामचंद्र आदि लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धा, आस्था और शिवभक्ति की अनुपम छटा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में देखने को मिली।