पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में योग गुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डॉयरेक्टर बालकृष्ण ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वे भ्रामक विज्ञापन मामले में सार्वजनिक माफी मांगने को तैयार हैं। दोनों की ओर से किए सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ से कहा, “मैं सार्वजनिक माफी मांगने को तैयार हूं।”
पीठ ने कहा, ”उन्हें महसूस करना चाहिए कि उनका अदालत से जुड़ाव है।” इस केस में अभी भी सुनवाई चल रही है और पीठ फिलहाल रामदेव से बातचीत कर रही है। औषधीय प्रभावकारिता के बारे में बड़े-बड़े दावे करने वाली कंपनी पतंजलि द्वारा जारी विज्ञापनों पर शीर्ष अदालत के सामने “बिना शर्त और अयोग्य माफी” मांगी है।