
1 जुलाई से फिर गुलजार हुए स्कूल, दिखा बच्चों में जबरदस्त उत्साह
लखनऊ।
गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद आज यानी 1 जुलाई से स्कूल खुलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। सुबह-सुबह जब बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर बैग टांगे स्कूल की ओर निकले तो गलियों में फिर से चहल-पहल दिखने लगी। कोई बोतल संभाल रहा था, तो कोई नया पेन दिखा रहा था। हर किसी के चेहरे पर अलग ही रौनक थी।

कई स्कूलों में गेट पर टीचर्स ने बच्चों का वेलकम किया। कहीं रंग-बिरंगे पोस्टर लगे थे तो कहीं गुब्बारों से सजावट की गई थी। कुछ स्कूलों ने पहले दिन को ‘वेलकम बैक डे’ के तौर पर मनाया। बच्चों को टॉफियां मिलीं और टीचर्स ने छुट्टियों में हुए किस्से-कहानी भी सुनी।
मिलने की खुशी में झलकती मासूमियत
छुट्टियों के बाद अपने दोस्तों से मिलकर बच्चे काफी खुश नजर आए। कक्षा 5 की रिया ने बताया, “मैं अपनी बेस्ट फ्रेंड से पूरे एक महीने बाद मिल रही हूं, बहुत अच्छा लग रहा है।” वहीं, कक्षा 6 के आदित्य ने कहा, “स्कूल की छुट्टी अच्छी लगती है लेकिन दोस्तों के साथ क्लास में बैठना और मस्ती करना और भी मजेदार होता है।”

मम्मी-पापा ने भी ली राहत की सांस
स्कूल खुलते ही सिर्फ बच्चे ही नहीं, उनके माता-पिता भी खुश नजर आए। एक पैरेंट ने बताया, “छुट्टियों में बच्चे दिनभर मोबाइल और टीवी में लगे रहते थे, अब थोड़ी पढ़ाई और रूटीन में लौटेंगे तो अच्छा रहेगा।”

CMS स्कूल के मीडिया हेड ऋषि खन्ना ने बताया कि, “आज सुबह प्रार्थना सभा में बच्चों को नए सत्र में मेहनत, अनुशासन और कुछ नया सीखने का वादा कराया गया। टीचर्स ने भी बच्चों को मोटिवेट किया कि इस बार कुछ बेहतर करना है।”
छुट्टियों के बाद स्कूलों का फिर से खुलना बच्चों के लिए सिर्फ पढ़ाई की वापसी नहीं, बल्कि हँसी, दोस्ती और नए जोश की शुरुआत भी है। आज का दिन फिर से एक नई रफ्तार और नई उम्मीदों के साथ शुरू हुआ।