विज्ञान प्रदर्शनी : जूनियर में समर और शुभम, सीनियर में नवलदीप रहे अव्वल

हरदोई। शहर के जीआईसी में सोमवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य श्याम नारायण यादव ने दीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर किया।

प्रदर्शनी में कुल 83 मॉडल्स विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए। जूनियर वर्ग में कक्षा 9 के समर और शुभम ने प्रथम स्थान हासिल किया, प्रदीप गुप्ता द्वितीय और अइक गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में नवलदीप (कक्षा 12) प्रथम, अलौकिक द्विवेदी और विशाल श्रीवास्तव ने द्वितीय तथा रमन गुप्ता और आयुष गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल के रूप में राजीव कुमार मिश्र, डॉ. शशिकेंद्र सिंह और अजली सिंह उपस्थित रहे, जबकि संचालन अजय कुमार शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में महेन्द्र पाल, सतासी मिश्रा, स्वाति चंदेल, सुनीता, शालू सिंह, ममता राना, मधुप, अभिषेक और शिवानी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं।