नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए देशभर में मार्च 2019 से सभी शिक्षा संस्थान बंद कर दिये गए थे। लेकिन अब कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकार धीरे-धीरे स्कूल खोल रही हैं। इसी कड़ी में आंध्रप्रदेश के स्कूल भी सोमवार यानी आज से खोले गए। राज्य के शिक्षा मंत्री ऑडिमुलपु सुरेश ने इस बारे में जानकारी दी है। इससे पहले कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के बाद स्कूलों को खोला गया था। जिसमें पिछले साल नवंबर में कक्षा 9 और 10 के लिए स्कूल खोले गए और कुछ महीने बाद जनवरी और फरवरी में अन्य कक्षाओं के छात्रों को भी अनुमति दी गई थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद स्कूलों को दोबारा बंद कर दिया गया था।
बच्चो की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए खुले स्कूल
महामारी के चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया था। अब जब मामलों में कमी देखी जा रही है तो सरकार ने फिर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई को शुरू कर सके।
पहला दिन उत्सव के रूप में मनाया गया
जैसे ही सरकार ने सोमवार से स्कूलों को खोला तो आंध्र प्रदेश के स्कूलों में पहला दिन को जश्न के रूप में मनाया गया। बच्चों में उल्लास देखा गया। कोरोना के चलते स्कूलों को दोबारा खोलने के संबंध में उनके माता पिता से भी सलाह ली गई थी। सरकारी आदेश के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक खुल सकते हैं। बता दें कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों में बच्चों को दो शिफ्ट में बुलाया गया। एक शिफ्ट में केवल 50% प्रतिशत बच्चों को ही बुलाया गया है।