इस प्रदेश में 8 जनवरी से खुलेंगे स्‍कूल, लागू होंगे ये नियम

ओडिशा में आठ जनवरी को एक बार फिर से स्‍कूल खुल रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार सख्‍त नियमों के साथ ही स्‍कूलों को खोला जाएगा. स्‍कूलों में सोशल डिस्‍टेंसिंग सहित सभी आवश्यक कोविड -19 सुरक्षा मानकों को लागू किया जाएगा.

ओडिशा के स्कूल महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में नौ महीने तक बंद रहने के बाद फिर से खुलने के लिए तैयार हैं. स्‍कूलों में सोशल डिस्‍टेंसिंग सहित अन्य प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की जा रही है.

एक स्‍कूल की प्राचार्या ने बताया कि स्‍कूलों में सभी COVID-19 दिशा-निर्देशों का अनुसरण किया जा रहा है, जिसमें सोशल डिस्‍टेंसिंग और प्रवेश द्वार पर थर्मल जांच शामिल है. प्रिंसिपल संध्या जेना ने एएनआई को बताया कि हमने नए सदस्यों के साथ नई समय सारिणी और बैठक की तैयारी की है, जिसमें सभी को जागरूक करने की जरूरत है.

वहीं, पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि गुरुवार यानी आज से राज्‍य के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूल पांचवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोल दिए हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. राज्‍य शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा है कि छात्रों और अभिभावकों की डिमांड के चलते ही स्‍कूलों को खोलने का फैसला लिया जा रहा है.

अन्‍य क्‍लासेज के लिए अभी स्‍कूल बंद रहेंगे ताकि स्‍कूलों में छात्रों की गिनती नियंत्रित रहे. छात्रों को स्‍कूल के भीतर सभी जगहों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. क्‍लासेज में सिटिंग अरेंजमेंट भी डिस्‍टेंसिंग के नियमों के साथ ही किया जाएगा. छात्रों के अलावा टीचर्स और स्‍टाफ को भी डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने स्‍कूलों को निर्देश दिया है कि छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखा जाना चाहिए.

गुजरात राज्‍य के सभी स्‍कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सोमवार 11 जनवरी से स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी. ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट फाइनल ईयर के छात्रों के लिए भी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 11 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. राज्‍य के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने आज 06 जनवरी को इस संबंध में जानकारी दी.