कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का होगा निर्देश
नई दिल्ली। मार्च 2020 से बंद शिक्षा संस्थानों को अब खोलने का फैसला ले लिया गया है। उत्तर प्रदेश में 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। यूपी के स्कूल भी कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ 16 अगस्त से खुलेंगे।बता दें कि देश के कई राज्यों में दो अगस्त से स्कूल खोले जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ खोले जाएंगे। छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। यूपी में छात्रों को स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की लिखित सहमति जरूर देनी होगी। बिना सहमति पत्र स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पंजाब, छत्तीसगढ़ में खुले स्कूल
देश के विभिन्न राज्यों में लंबे समय के बाद प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोला गया है। पंजाब में प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी तक की कक्षाओं के स्टूडेंट्स सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक क्लासेज़ ले पाएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल आज (सोमवार) 02 अगस्त से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ दोबारा खुल गए हैं।
कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
राज्य में खुल रहे सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में यह विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कोविड नियमों जैसे मास्क, सैनेटाइज़र का प्रयोग हो। साथ ही 50 फीसदी वाले अपने नियम पर सरकार विशेष ध्यान देगी।