भारत में कोरोना महामारी के बाद स्कूलों का नया सेशन शुरु होने वाला है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अगस्त में स्कूलों के खुलने की बात कही थी मार्च के महीने में लॉकडाउन शुरु होते ही सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था जिस बीच 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम समेत कई परीक्षाएं टल गई थी जो अभी भी बाकी हैं
आप को बता दें कि यूपी में क्लास 1 से 8 तक के स्कूल 10 फरवरी से खुल रहे है। अब सरकार ने शनिवार को गाइडलाइन जारी की है जिसमें प्राइवेट स्कूलों के साथ प्राइमरी स्कूल भी शामिल हैं।बताया जा रहा है कि गाइडलाइन के अनुसार, हर क्लास में 50 फीसदी स्टूडेंट्स ही मौजूद रहेंगे और सभी बच्चों को मिड-डे मील दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान स्कूल की कैंटीन बंद रहेगी।
वही क्लास चलाने लेने की एक गाइडलाइन तैयार की गयी है।जिसमें क्लास 7 के स्टूडेंट्स मंगलवार व शुक्रवार और क्लास 8 के स्टूडेंट्स बुधवार व शनिवार क्लास 6 के स्टूडेंट्स सोमवार व गुरुवार, को स्कूल जाएंगे। इसी तरह क्लास 1 और 5 के स्टूडेंट्स सोमवार व गुरुवार को, कक्षा 2 व 4 के मंगलवार व शुक्रवार को और कक्षा 3 के बुधवार व शनिवार को स्कूल जाएंगे।
मिड डे मील दिया जाएगा, कैंटीन नहीं खुलेगी
बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में कैंटीन नही खुलेगें लेकिन बच्चों को वन डे मील दिया जाएगा। भोजन खाने के पहले पुरा गाइडलाइन का ध्यान दिया जाएगा।
- नोटिस बोर्ड पर साफ-सफाई, मॉस्क, सुरक्षा आदि के पोस्टर लगाए जाएं
- जो बच्चे स्कूल न आएं, उनके लिए अध्ययन की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए
- अधिकतम उपस्थिति के लिए सभी पुरस्कारों को हतोत्साहित किया जाए
- स्कूल असेम्बली कक्षाओं में ही होगी
- किसी भी तरह का आयोजन स्कूल में नहीं होगा
- कोविड 19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए