
लखीमपुर खीरी, जिले में भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में स्काउट–गाइड पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से भेंट कर उन्हें संस्था का स्कार्फ एवं बैच पहनाकर सम्मानित किया।
भेंट करने वालों में जिला आयुक्त (गाइड) एडल्ट रिसोर्स डॉ. ज्योति तिवारी और गाइडर संजीता शर्मा शामिल रहीं। वहीं स्काउटिंग से संबंधित पत्रक डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त विष्णु दत्त भार्गव ने डीएम को भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव डॉ. केसी मिश्र ने किया।
इस अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस पर सभी स्काउट्स, गाइड्स और जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि अनुशासन, सेवा और नेतृत्व जैसे गुणों से सुसज्जित युवा ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करते हैं। स्काउट गाइड संगठन युवा पीढ़ी में इन मूल्यों का समावेश कर राष्ट्र के भविष्य को उज्ज्वल बना रहा है।