एसडीएम की अध्यक्षता में बीएन डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ स्वीप कार्यक्रम

शाहाबाद (हरदोई)। नगर के बीएन डिग्री कॉलेज में मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम का आयोजन उपजिलाधिकारी अंकित तिवारी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अंकित तिवारी ने छात्र-छात्राओं को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम में सुधार, पता संशोधन सहित अन्य आवश्यक जानकारियों के बारे में जागरूक किया।
एसडीएम ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे फॉर्म-6 में वर्णित सभी बिंदुओं को सही ढंग से भरकर अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से अथवा ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापकगण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता को लेकर उपयोगी जानकारी प्राप्त की।
Permalink Slug:
sdm-chairmanship-sweep-program-bn-degree-college-shahabad