एसडीएम खेरागढ़ की अध्यक्षता में बीएलओ व राजनीतिक दलों के बीएलए-2 की बैठक सम्पन्न

खेरागढ़।अगामी मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को तहसील सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी (एसडीएम) खेरागढ़ ऋषि राव ने की, जिसमें बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) और विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट-2) उपस्थित रहे।

एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों से प्रपत्र 6, 7 और 8 भरवाने के निर्देश दिए और डुप्लीकेट प्रविष्टि, मृतक व्यक्तियों के नाम तथा गलत पते जैसी त्रुटियों को तत्काल चिन्हित कर सुधार सुनिश्चित करने को कहा।

राजनीतिक दलों के बीएलए-2 से अपेक्षा की गई कि वे अपने-अपने बूथों पर आने वाली कमियों की जानकारी समय पर प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिरहित बनाई जा सके।
एसडीएम ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र का मूल आधार है, अतः मतदाता सूची की पारदर्शिता और प्रामाणिकता को सुनिश्चित करना प्रशासन, बीएलओ और राजनीतिक दलों की संयुक्त जिम्मेदारी है।

बैठक में नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, भाजपा से सुरेश सिकरवार, कपिल जिंदल, राहुल गोयल, पवन सिकरवार एड., सपा से लाला अस्थाना, रहीसुद्दीन, राजवीर कुशवाहा, राजेश अग्रवाल, आशिक अली, दिनेश सोलंकी, सहित बीएलओ, सुपरवाइजर एवं चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।