एसडीएम मयंक कुंडू ने ओवरलोड डंपर को किया सीज, प्रशासन की सख्ती से हड़कंप

सवायजपुर (हरदोई)। ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर अब प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। सोमवार को सवायजपुर उपजिलाधिकारी मयंक कुंडू ने बिल्हौर–कटरा हाईवे पर बरसोहिया के पास बालू से लदे एक ओवरलोड डंपर को पकड़कर सीज कर दिया।

जानकारी के अनुसार, एसडीएम मयंक कुंडू क्षेत्र भ्रमण पर थे, तभी उनकी नजर एक संदिग्ध डंपर पर पड़ी जो बालू से भरा हुआ था। उन्होंने वाहन को रुकवाकर चालक से बालू के वजन से संबंधित दस्तावेज और जानकारी मांगी, लेकिन चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तत्पश्चात डंपर को धर्मकांटे पर ले जाकर उसका वजन कराया गया, जहां वाहन में निर्धारित सीमा से अधिक बालू पाई गई।

ओवरलोडिंग की पुष्टि होते ही एसडीएम ने डंपर को मौके पर ही सीज कर सवायजपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसडीएम मयंक कुंडू ने सख्त लहजे में कहा कि ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

इस कार्रवाई के बाद ओवरलोडिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों ने प्रशासन की इस सख्ती का स्वागत किया है।